5वीं- 8वीं के स्टूडेंट्स की प्रोफाइल 15 फरवरी तक करना होगा अपडेट 40 से 100 फीसदी तक रिजल्ट वाले स्कूलों की लिस्ट होगी तैयार

5वीं- 8वीं के स्टूडेंट्स की प्रोफाइल 15 फरवरी तक करना होगा अपडेट 40 से 100 फीसदी तक रिजल्ट वाले स्कूलों की लिस्ट होगी तैयार


भोपाल। दक्षिण कोरिया और दिल्ली दौरे कराने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर नए-नए प्रयोग कर रहा है। 5वीं-8वीं कक्षाओं के बच्चों की नए सिरे से प्रोफाइल अपडेट करने के लिए डेडलाइन 15 फरवरी तय की गई है। 40 से 100 फीसदी रिजल्ट वाले स्कूलों की अलग से लिस्ट तैयार की जाएगी।


बांसखेड़ी स्थित एप्को परिसर में हुई प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में इसका खाका तैयार किया गया है। बैठक के एजेंडा में राज्य शिक्षा केंद्र और संचालनालय लोक शिक्षण के कार्यक्षेत्र के बिंदुओं को शामिल किया गया। बैठक में सभी जिलों के डीईओ और डीपीसी को बुलाया गया था। आयुक्त जयश्री कियावत, राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी समेत विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कक्षा 1 से 7 के लिए अलग बातचीत की गई। 5वीं- 8वीं की सालाना परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा के नतीजों को लेकर जिलों से आए अधिकारियों को भरने के लिए फार्मेट दिए गए।


हर स्टूडेंट का करेंगे विश्लेषण
बैठक में 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के नतीजों का विद्यार्थीवार विश्लेषण करने पर जोर दिया गया। 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले स्कूलों को लेकर रणनीति तैयार की गई।