दतिया / दहशत फैलाने के लिए अज्ञात बदमाशो ने घर के बहार किये हवाई फायर।गोपाल दास अग्रवाल के घर पर दिन दहाड़े चलाई गोलिया अज्ञात बदमाशों ने शिवम अग्रवाल नामक युवक की मारपीट कर मोटर साईकिल में की तोड़फोड़। कोतवाली क्षेत्र के मातन के पहरा की घटना। दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायर कर फरार हुए आरोपी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी।
कोतवाली क्षेत्र के मातन के पहरा की घटना दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायर कर फरार हुए आरोपी
• SANTOSH RAJAK