आईजीआई एयरपोर्ट पर इंडिगो की मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह, यात्रियों को विमान से उतारा गया

ई दिल्ली. दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में रविवार को बम होने की सूचना मिली। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। सुरक्षा जांच के लिए उनके सामान भी उतारे गए। इसके बाद सीआईएसएफ ने पूरे विमान की जांच की।


5.45 बजे विमान में बम होने की फर्जी कॉल आई


एयरपोर्ट के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बताया कि दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो 6ई-843 फ्लाइट में बम होने की लगभग 5.45 बजे फर्जी कॉल आई थी। जब धमकी भरा कॉल आया, उस समय विमान में 180 यात्री सवार थे। जांच के लिए सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। जांच में कोई बम नहीं मिला। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ से मंजूरी मिलने के बाद ही फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुई। इंडिगो ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करा दिया है।