''आप'' ने बदल‍ दिया चुनाव का तरीका दिल्ली में फिर जीता ''आम आदमी''

''आप'' ने बदल‍ दिया चुनाव का तरीका दिल्ली में फिर जीता ''आम आदमी''

नईदिल्ली । दिल्ली के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने चुनकर दर्शा दिया कि वह दलगत है और साम्‍प्रदायिक राजनीति से दूर विकास की राजनीति पर भरोसा करती है। निश्चित तौर पर जनता ने दिल्ली में ''आम आदमी'' की सरकार को सत्ता  सौंपी है, जिसके मुखिया के तौर पर अरविंद केजरीवाल को चुना है। पिछले एक दशक में आप ने देश की राजनीति की दशा और दिशा दोनों बदल दी। इस बदलाव का ही नतीजा है कि एक छोटी सी पार्टी ने देश की सबसे बड़ी पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस को पटखनी दे दी। जबकि इन बड़ी पार्टियों के नेताओं ने विधानसभा चुनाव में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। बावजूद उसके दिल्लीवासियों ने एक सरल, ईमानदार और विकास पुरूष केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता सौंपी। स्वाभाविक है कि यह दिल्ली में विकास की जीत है, दिल्ली में आम लोगों की जीत है, इन आम लोगों के लिए जिस सरकार ने काम किया उसकी जीत है। दिल्ली  की सियासत ने बता दिया कि जात-पात, धर्म, सम्प्रदाय से हटकर जनता ने विकास को तवज्जो दी है। पिछले एक दशक में केजरीवाल सरकार ने आमजन के लिए काम किए हैं। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में आम लोगों को राहत दी है। यह जीत इन कामों पर ही मुहर है। दिल्ली के नतीजे दर्शाते हैं कि अब चुनाव के तरीके भी बदल गए हैं और चुनाव की परिभाषा भी। केजरीवाल ने पिछले कई वर्षों से इसी का प्रयास किया, जिसमें वे कामयाब भी हुए। बदलाव की इस राजनीति के सूत्रधार केजरीवाल ही हैं, जिन्‍होंने  हमेशा से विकास की आमजन की राजनीति की। 
 चुनाव में जनता ने ऐसी मुहर लगाई कि सभी पार्टियां धूमिल हो गई। जनता ने बगैर लाभ-लोभ के आप को वोट किया। इस चुनाव में चुनावों में मतदाताओं को रिझाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्रियों से भी दूरी बनाई। मतदाता ने मन से आप को चुना। यह चुनाव उन पार्टियों और नेताओं के लिए सबक है जो मतदाताओं को खरीदने की लालसा पालकर चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं और देश को कई मुद्दों में उलझाकर वोटबैंक की राजनीति करते हैं। दिल्ली चुनाव परिणामों से देश की पार्टियों को सीख लेनी चाहिए। एक साफ-स्वच्छ सरकार बनाये जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और निर्वाचित विधायकों को हार्दिक शुभकामनाएं।