बदरवास । बदरवास बीएमओ एच.व्ही. शर्मा ने प्रेस विज्ञाप्ति में जानकारी देते हुये कहा कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मुझे वरिष्ठता के आधार पर बदरवास वीएमओ की जिम्मेदारी सौपी उसके बाद मेरे द्वारा समय पर काम न करने वाले चिकित्सक एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस एवं फटकार लगाई गई। जिसके बाद चंद षडय़ंत्र कारी चिकित्सक एवं महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मेरे विरूद्घ षडय़ंत्र रच कर फर्जी वीडियों बना कर सोशल साईड पर छोटी खबर प्रकाशित करवाई गई। शर्मा ने कहा कि मैं पूर्व में जिला अधिकारी तथा पुलिस थाने मेें चिकित्सक सहित अन्य कर्मियों की लिखित शिकायत कर चुका हूॅ। जिसके चलते शकिला महिला स्वास्थ्य कर्मी घर पर आकर अभ्रद व्यवहार कर चुकी है। जिसकी रिकॉर्डिंग तक मेरे पर उपलब्ध है। शर्मा ने कहा की स्वास्थ्य विभाग में काम न करने वाले लोग एक गु्रप बनाकर मेरे खिलाफ छुटी शिकायत कर रहे है। मैं हर शिकायत का जबाब तथा जांच के लिये तैयार हूॅ। यदि शिकायत सही पाई जाती है। तो में दण्ड भुगतने के लिये तैयार हूॅ। और यदि शिकायत करताओं के आरोप छूटे पाये जाते है। तो उन पर मामला दर्ज एवं विभागीय जांच आवश्य होनी चाहिये ।
बदरवास बीएमओ का दाबा एक भी शिकायत सही हो तो में सजा भुगतने तैयार
• SANTOSH RAJAK