भारत और न्यूजीलैंड का पहला वनडे होगा सुबह 7 बजे, जाने कब देखें मैच

भारत और न्यूजीलैंड का पहला वनडे होगा सुबह 7 बजे, जाने कब देखें मैच





नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाना है। भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से न्यूजीलैंड को मेदान हटाया था। अब टीम इंडिया वनडे में भी अपना दबदबा दिखाना चाहेगी।



भारतीय ओपनर रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पहले वनडे में भारतीय पारी की शुरुआत करने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई ओपनिंग जोड़ी उतरेगी। कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। पृथ्वी और मयंक को इस मैच से वनडे डेब्यू करने का मौका मिलेगा।
-भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेलेगी।


कितने बजे से शुरू होगा दूसरा टी-20 मैच ?
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7.30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
-भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

भारत की संभावित टीम-
विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी।


न्यूजीलैंड की संभावित टीम-
टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, स्कॉट कुगलेइजन, टाम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन।