दिलवर मेरे कब तक मुझे
ग्वालियर। व्यापार मेला रंगमंच पर गुरुवार रात सदेव गुरुकुल के यश देवले की टीम ने गीत-गज़लों की प्रस्तुति दी।यश देवले ने गणेश वंदना की। इसके बाद गौरव लखेरा ने साने करम का क्या कहना…, श्रेष्ठ निरंजन ने शहर दर शहर…., गोविंद पाल रंधावा ने दिलवर मेरे कब तक मुझे…., कु. करुणा ने सलोना सा सजन…., कु. सोनी खान ने दम मारो दम…. भव्या व भावनी ने ये रातें ये मौसम ये नदी का किनारा…. आदि गीत और गज़लों की शानदार प्रस्तुति दीं।