खाद्य विभाग का होटल रतन रॉयल पर छापा
दतिया। खाद्य विभाग का होटल रतन रॉयल पर छापा। तीन घरेलू गैस सिलेंडर जप्त। खाद्य विभाग की टीम ने होटल संचालक राधेश्याम अग्रवाल और होटल प्रबंधक मनोज शर्मा के खिलाफ की आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्यवाही। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डीएस धाकरे के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।