किसान की 4 दिन पहले खरीदी कार चोरी
पीड़ित बोला- शोरूम ने कार के साथ अलग-अलग चाबी दी थी, उन्हीं की मिलीभगत
इंदौर । पुलिस कंट्रोल रूम में कार चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। नैनोद गांव के एक किसान की 4 दिन पहले खरीदी गई नई क्रेटा कार को चोर स्टार्ट कर ले गए। किसान का आरोप है कि शोरूम से उसे अलग-अलग तरह की चाबी दी गई थीं। एक से कार स्टार्ट हो रही थी, जबकि दूसरे से नहीं हो रही थी। इस संबंध में रात को शोरूम में संपर्क किया। मंगलवार तड़के कार चोरी हो गई। किसान ने शोरूम वालों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
नैनोद निवासी पीड़ित महेश सिसौदिया ने बताया कि 31 जनवरी की शाम को शोरूम से कार खरीदी थी। 4 फरवरी को कार चोरी हो गई। रात में बच्चों ने देखा कि शोरूम द्वारा दी गई चाबी अलग-अलग हैं। एक चाबी से कार स्टार्ट हो रही थी, जबकि एक से नहीं हो रही थी। इस संबंध में शोरूम में संपर्क किया। लेकिन, कार चोरी होने के बाद वे अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फरियादी का आरोप है कि यह घटना शोरूम कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई है। पीड़ित दोनों चाबी लेकर डीआईजी ऑफिस पहुंचा और यहां पर संबंधित शोरूम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।