मंत्री तोमन ने गुना-इटावा नई रेल लाइन को बजट में दिलाई स्वीकृति

मंत्री तोमन ने गुना-इटावा नई रेल लाइन को बजट में दिलाई स्वीकृति


ग्वालियर । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से मुरैना-श्योपुर-ग्वालियर तथा आसपास के क्षेत्रों को अनेक रेल सुविधाएं मिली हैं। रेल मंत्रालय ने ग्वालियर-श्योपुर कलां (कोटा तक विस्तार सहित) रेल लाइन के गेज कन्वर्जन के लिए 100 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। संसद के पटल पर बुधवार को रखी गई रेल मंत्रालय की अनुदान की ब्यौरेवार मांगों के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए श्री तोमर की पहल पर अनेक अन्य सुविधाओं की मंजूरी भी दी गई है। श्री तोमर ने इनके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार माना है।  ग्वालियर-श्योपुर कलां (कोटा तक विस्तार सहित) रेल लाइन के गेज कन्वर्जन के लिए केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले दिनों रेल मंत्रालय के समक्ष मांग रखी थी, साथ ही क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को भी यह कार्य तेजी से पूरा करने के लिए निर्देशित किया था। गेज कन्वर्जन का कार्य 284 किलोमीटर लंबाई में पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट में 187.53 किलोमीटर का गेज कन्वर्जन ग्वालियर-श्‍योपुरकलां और 96.47 किलोमीटर की नई लाइन बिछाने का कार्य श्‍योपुरकलां-कोटा के बीच किया जाना शामिल है।

गुना-इटावा बरास्ता शिवपुर-ग्वालियर-भिंड के बीच नई रेल लाइन की स्वीकृति भी रेल मंत्रालय ने दे दी है। श्री तोमर ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि यह लाइन 348.25 किलोमीटर लंबाई में बिछाई जाएगी। संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के लिए अन्य यात्री सुविधाएं भी जुटाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत महोबा, मुरैना, उरई और बांदा में ऊपरी पैदल पुल पर यात्री रैम्प के लिए स्वीकृति दी गई है।