नगरपालिका की अनदेखी स्ट्रीट लाईट नहीं जलने के कारण हदसा
दतिया । भोले कुशवाह उम्र 25 साल रिछरा पाठक के रहने वाले दतिया करण सागर के पास रास्ते में जाते समय शाम रात्रि 8:30 बजे अंधेरा होने के कारण जबरदस्त एक कुत्ते से एक्सीडेंट हो गया कुत्ता मौके पर ही मर गया चारों तरफ अंधेरा है लूटपाट एक्सीडेंट अंधेरे के कारण अधिकांश होते रहते हैं फिर भी नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है मौके पर पहुंचकर बेहोशी हालत में भोले कुशवाह को मंजू लता कांग्रेस विधानसभा प्रभारी एवं अशोक श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल एवं जिला मीडिया प्रभारी ने बेहोशी हालत में मरीज को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया