पटवारी अंकित पाराशर पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में लामबंद हुए पटवारी
दतिया। पटवारी अंकित पाराशर पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में लामबंद हुए पटवारी। पण्डोखर के त्रिकालदर्शी महाराज गुरुशरण शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पटवारियों ने कलेक्टर रोहित सिंह के नाम अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। पटवारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम। तीन दिन में गुरुशरण शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पटवारी करेंगे आंदोलन।