शारदा सोल्बेन्ट फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा कल
शिवपुरी। 33 के.व्ही.उपकेन्द्र शारदा सोल्बेन्ट फीडर पर उच्चदाब उपभोक्ताओं के मीटर मानकीकरण कार्य होने के कारण 06 फरवरी 2020 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त उपकेन्द्रों के बंद रहने से इनसे जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।