शासकीय प्राथमिक विधायल जगतपुर में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर


शासकीय प्राथमिक विधायल जगतपुर में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर









कोलारस । शासकीय एसएमएस महाविधायल के द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत बुधवार को स्वयं सेवीओं ने श्रम दान किया यह सात दिवसीय शिविर कोलारस के शासकीय प्राथमिक विधायल जगतपुर में आयोजित किया जा रहा हैा बुधवार को एनएसएस शिविर के अंतर्गत कई गतिविधियां सम्पन्न की गई। जिसमें स्वयं सेवीओं द्वारा व्यक्तियों को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, लघू नाटिका एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर महाविधायल के प्राचार्य डॉ. आरएस ठाकुर, कार्यक्रम संचालक बाय के राय, श्रीमति अल्का सक्सैना, श्रीमति डॉ. शिवानी तिवारी, श्रीमति गिरिजा पाराशर, डॉ. रेखा सुमन, वेदेई गौड श्रीमति डॉ. सोनाली सक्सैना, डॉ. संदीप कुमार जैन उपस्थित रहे।