शराब पीने के लिये नहीं दिये पैसे तो युवक की लाठियों से कर दी धुनाई
शिवपुरी । जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड बिग सिनेमा के पास गुरूवार को सुबह 10 बजे एक युवक के पैसे न देने पर युवक की धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार देवा रावत और उसके साथियों ने एक युवक को पकड़कर दारु पीने के लिए पैसे मांगे युवक ने पैसे देने से किया इनकार तो युवक को 6 लोगों ने मिलकर युवक की लाठियों से धुनाई कर दी। जिससे युवक का पैर फैक्चर हाथ और सर में चोट आई नवीन पुत्र अशोक ओझा उम्र 21 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी फतेहपुर अपने साथी के साथ झांसी तिराया से वापस लौटते समय बिग सिनेमा फतेहपुर रोड पर एक सेंट्रो गाड़ी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे लगाकर रोड पर लगा दी उसमें से उतरकर नवीन से दारु शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे ना देने पर देवा रावत ने गाली गलौज करते हुई झूमा जट्टमी की से नवीन भाग कर कार हाउस में पहुंचा, जहां पीछे से 6 लड़के डंडे उठाकर पीछा करते हुए उसको कार हाऊस मै पटक लिया और बुरी तरह से डंडों से मारपीट की जिसमें उसके पैर फैक्चर और हाथ में चोट आई आरोपी देवा रावत ,संजय रावत ,रवि रावत,तीन अज्ञात है बताया है कि बीते रोज एक शादीसमारोह मै देवा और उसके साथियों ने आतंक मचाया था सामने लगे में कैमरे में मारपीट की घटना कैद हुई ,परिजनों ने कोतवाली में आकर एफ आई आर दर्ज कराई पुलिस ने मेडिकल नवीन का अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है, यह काफी समय से फतेहपुर क्षेत्र में देवा और उसके साथियो क ई लोगो टारगेट कर चुके ,उत्पात और आतंक मचा रहे है ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई धारा ,323,294,506,327,147,148,149 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।