स्टूडेंट्स की वर्चुअल क्लासेस लगाकर करवाएंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रमुख सचिव द्वारा ली गई मीटिंग के मिनट्स जारी

स्टूडेंट्स की वर्चुअल क्लासेस लगाकर करवाएंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रमुख सचिव द्वारा ली गई मीटिंग के मिनट्स जारी


भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग इस साल से वर्चुअल क्लासेस लगाकर स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। ये स्पेशल क्लासेस कक्षाएं अप्रैल से शुरू कर दी जाएंगी। विभागी के अधिकारियों को इस बारे में तैयारी करने के लिए पिछले दिनों हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए हैं। इस मीटिंग के मिनट्स विभाग द्वारा जारी कर दिए गए।


यह बैठक विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव हरिरंजन राव ने ली थी। सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपलों और विभाग के अतिरिक्त संचालक से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की गई। फरवरी और मार्च में परीक्षा से पहले की तैयारियों को लेकर वर्चुअल कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अप्रैल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कराई जाएंगी। इनमें इन कॉलेजों के प्रिंसिपल ही व्याख्यान देंगे।


भोपाल में प्रोफेसरों को समय पर तैयार करने के निर्देश
विभाग ने भोपाल के कॉलेजों में पदस्थ प्रोफेसरों को लेक्चर के लिए तय समय पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि अन्य शहरों से भोपाल आने वाले प्रोफेसरों को उनके कॉलेज के प्राचार्य समय पर रिलीव किया जाए। बैठक में तय किया गया कि 39 विषयों के 2439 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई थी। उनमें से 2315 ने पदभार संभाल लिया है। बाकी 124 को जल्द पदभार संभालने को कहा गया है। जिनके नाम प्रतीक्षा सूची में हैं उन्हें पदभार ग्रहण कराया जाएगा। इसी तरह 199 स्पोर्ट्स आफिसर्स की भर्ती हुई थी। उनमें से 17 ने पदभार संभाल लिया है। 210 में से 175 ग्रंथपाल ने भी संभाल लिया है।