विदेश से लौटे 11 लोगों ने दी सूचना
युवक व दो साल के बच्चे के लिए सैंपल
इंदौर। चीन से फैले कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। इसके तहत विभाग ने संबंधित अफसरों को विदेश से लौटे लोगों से जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन में 11 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया है जिनकी जांच विभाग की तरफ से की गई है। इनमें से किसी में भी सर्दी-खांसी, कफ के लक्षण नहीं मिले। सभी को एन-95 मास्क देकर घर में ही आइसोलेट किया गया है। इनके स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली जा रही है। बुधवार को एमवाय अस्पताल में चीन से लौटा एक युवक व दो वर्ष के बच्चे को लेकर स्वजन पहुंचे। सर्दी-खांसी से पीड़ित होने पर दोनों के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें गुरुवार सुबह पुणे लेबोरेटरी भेजा जाएगा। मरीजों को एहतियात के तौर पर एमवाय अस्पताल में ही रखा गया है।
डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार चीन सहित 21 देशों से वापस लौटे सभी यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग को सूचना देना अनिवार्य है। कई यात्री सूचना देने से डर रहे हैं। कलेक्टर लोकेश जाटव ने एहतियात के तौर पर ऐसे सभी यात्रियों से सूचना देने व सर्दी-खांसी, कफ, बुखार होने पर जांच कराने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी सूचना देने पर जांच के बाद कुछ नहीं निकलने पर भी एन-95 मास्क निशुल्क देने व स्वजन को थ्री लेयर मास्क उपलब्ध कराया है।
तीन अस्पतालों में व्यवस्था
संदिग्ध मरीजों को लेकर एमवाय अस्पताल, पीसी सेठी अस्पताल, एमटीएच अस्पताल में छह-छह बिस्तर के वार्ड बनाए गए हैं। इसके साथ ही 18 प्राइवेट अस्पतालों में भी व्यवस्था की गई है। पीसी सेठी अस्पताल में जांच के लिए अलग-अलग डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।
दो की जांच नेगेटिव
चार दिन पहले जिन तीन यात्रियों की जांच कर सैंपल पुणे भेजे गए थे, उनमें दो की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनकी छुट्टी कर दी गई। एक यात्री की रिपोर्ट आना बाकी है। इंदौर निवासी इस यात्री को स्वास्थ्य विभाग ने एन-95 मास्क देकर घर पर ही आइसोलेट किया है।
एक-दो दिन में अतिरिक्त सामग्री मिलने की उम्मीद
स्वास्थ्य विभाग ने एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्युपमेंट व ट्रिपल लेयर मटेरियल के लिए अतिरिक्त मांग की है। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब में डिमांड के अनुसार 500 एन-95 मास्क, 6000 थ्री लेयर मास्क, 400 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्युपमेंट सहित अन्य सामान भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के पास अब इनकी सीमित संख्या है। इसे देखते हुए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को डिमांड भेजी गई है, ताकि सामग्री रिजर्व में रखी जा सके। इनके एक-दो दिन में मिलने की उम्मीद है।
विदेश से लौटे यात्री इन हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं सूचना
सीएमएचओ ऑफिस
0731-2537253
डॉ. संतोष सिसोदिया
94259-06685
डॉ. सलिल साकल्ले
98260-11663