दतिया / दूसरे चरण में लॉक डाउन का पहला दिन कोरोना वायरस से देश और में आहाकार मचा हुआ है । पुलिस कप्तान के निर्देश पर वहीं बिना मार्क्स के निकल रहे लोग संघन चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस बल के साथ तैनात यातायात होतम सिंह बघेल ने दी समझाइश। आप लोग अपने घरों से निकले तो बिना मार्क्स के नहीं निकले। घर से बेवजह ना निकले आवश्यक कार्य होने पर ही निकले ।लॉक डाउन का पालन करें, नहीं तो आप लोगों के बहुत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिना मार्क्स निकल लोगों को लगाई फटकार। यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान