इंदौर के अरविंदो अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी की मौत हो गयी

इंदौर / मध्य प्रदेश के इंदौर  में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. आम जनता महफूज रहे इसलिए पुलिस कर्मी लगातार मैदान में डट कर अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से पुलिस कर्मी भी इसके शिकार हो रहे हैं. कुछ समय पहले जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था. अब खबर आ रही है कि शनिवार को टीआई देवेन्द्र ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है. इस खबर के बाद से ही पूरे पुलिस महकमे में सदमे का माहौल है।