दतिया / लाॅक डाऊन का दुसरे चरन मे का दुसरा दिन कोविड -19प्रधानमंत्री द्वारा लाक डाऊन तीन मई तक बढाया गया है।जिसमे 15 अप्रैल से 20अप्रैल तक के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने टोटल लाक डाऊन के तहत प्रदेश के सभी जिलेकी सीमाए बद कर दी गई है। वही यूपी एमपी बॉर्डर पर तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी ने भ्रमण किया वही चिरूला थाना क्षेत्र एमपी यूपी बॉर्डर पर चिरूला थाना प्रभारी मोहर सिंह पुलिस फोर्स के साथ चाक-चौबंद व्यवस्थाएं हैं। बिना परमिशन लोगों को एक जिले से दूसरे जिले पूर्ण रूप से प्रतिबंध है हालांकि यह भी जरूरी है और नाकाबंदी पर बैठी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों जानकारी ली गई। तो पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर निर्देश पर किसी भी आम इंसान को बिना परमिशन के निकलने की इजाजत नहीं है।
यदि जिला अधिकारियों की सुकृति होगी तो हम किसी भी व्यक्ति को नहीं रुकेंगे वही जो गंभीर रोग पीड़ित है उन्हें निकलने के लिए नहीं रोका जा रहा है लेकिन जो अनावश्यक रूप से इधर से उधर जा रहा है उनके कारण व्यवस्थाएं रहे हैं यूपी बॉर्डर पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार इक्का-दुक्का लोग बाइक से निकल रहा है। तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी ने बॉर्डर पर आने जाने वालों प्राइवेट कर्मचारियों से उनसे पूछा कि आपका परमिशन है या आईकार्ड है तभी आप जा सकते हैं। वरना अपने घर लौट जाएं। चिरूला बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम।