रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन के तत्वावधान मे दवा ,मास्क, सैनिटाइजर का किया वितरण

सभी आमजन दवाओं का सेवन ,मास्क, सैनिटाइजर उपयोग करें-डॉ आनंद किशोर खरे


दतिया / रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन के तत्वावधान आयुष विभाग के सहयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु होम्योपैथिक दवा वितरण के कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 13 अप्रैल सोमवार को सुबह 9:30 छोटा बाजार से प्रारंभ किया गया जिसमें क्लब द्वारा गली मोहल्लों में आम जनों को रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु दवा,मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही आम जनों के हाथों को सैनिटाइजर से साफ कराये गये तथा उनको कोरोना के संबंध में व्यापक जानकारी दी गयी।
यह आयोजन नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन के रोटोरियन्स के मागदर्शन एवं क्लब अध्यक्ष पंकज जड़िया के निर्देशन में किया गया।
आयोजित कार्यक्रम रोटोरियन डॉ आनंद किशोर खरे जिला आयुष जिलाधिकारी एवं क्लब कोषाध्यक्ष तन्मय मिश्र ने दबा वितरण के साथ कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताये साथ ही साथ संक्रमण से बचने के लिये बार बार साबुन से हाथ धोने ,भीड़ भाड़ बाले स्थानों पर न जाने ,हाथो से आँख,नाक मुँह को दूर रखना आदि बताया ।
डॉ दिनेश सामनानी व शायना कुरेशी ने घर-घर पहुँच कर शासन,प्रशासन के निर्देशो का पालन करने लॉक डाउन का पालन करने मास्क, सैनिटाइजर देते हुये हाथो का नियमित साफ रखने की समझाइस दी। मनोज द्विवेदी जी ने उपस्थित लोगों के हाथ सैनिटाइज कराये। उपरोक्त कार्यक्रम मे रामस्वरूप कुशबाह दवा साज,शशि अहिरवार पंचकर्म  सहायिका ,राजू रायकबार,राजीव माझी आदि लोगो ने दवा वितरण में सहयोग किया।
 क्लब सहसचिव,आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ भारती बाथम ने  दवायो के खाने की जानकारी दी एवं लोगो के प्रश्नों व उनकी जिज्ञासा को समाधान किया ।कोरोना बचाव के विभिन्न तरीके बताते हुये प्रत्येक व्यक्ति को लॉक डाउन पूरी तरह से पालन करने की अपील की। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष पंकज जड़िया ने दी।


ब्यौरों चीफ मध्यप्रदेश - अनवर खान 


संवाददाता दतिया  - सादिक खान